जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Song of Raj Manak : पेंडू बीट रिकाडर्स की तरफ से गीत यूके रिलीज किया गया है। कुछ दिन पहले ही रिलीज किए गए इस गीत को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। इस गीत को राज माणक एवं बबली विरदी ने गाया है और इसको लिखा खुद राज माणक ने है। इस गीत में एक पत्नी जिसे उसका पति यूके ले जाता है वहां पर उससे इसलिए नाराजगी जताती है क्योंकि पति उसे वक्त नहीं देता और अपने हर वीकैंड को शराब के ठेके पर गुजारता है।
यह भी पढ़ें : Beat The Heat – वीकैंड रिपोर्ट के बीट द हीट कार्यक्रम में लोगों ने की फुल मस्ती, लोगों ने परिवार, फ्रेंड्स के साथ पानी में बिताया फन टाइम
Song of Raj Manak :
पत्नी की नाराजगी को पति बहुत ही रोमांटिक ढंग से दूर करता है। करीब 4 मिनट के इस गीत में पति-पत्नी की हल्की तकरार को बहुत ही शानदार ढंग से दर्शाया गया है। इस गीत को संगीत हार्ट हैकर ने दिया है और इसके प्रोड्यूसर मिस्टर पाल हैं।
यह भी पढ़ें : Pushpa 2 – खत्म हुआ दर्शकों का इंतजार! जानिए कब आएगा पुष्पा का दूसरा भाग
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------