जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Beat The Heat जंडूसिंघा रोड स्थित कपूर पिंड में हरलीन वाटर पार्क में 24 जून को वीकैंड रिपोर्ट परिवार की तरफ से बीट द हीट कार्यक्रम आयोजित किया गया जोकि अमिट यादें छोड़ गया। पानी की फुहारों के बीच लोगों ने परिवारों के साथ जमकर मस्ती की। इस मस्ती में संगीत जगत के कलाकारों ने रंग जमाया और सभी लोगों को गीतों पर नाचने पर मजबूर कर दिया। गायक हसन मानक, जग्गी सिंह, जस्सी निहालूवाल, जीवन ज्योति, मुक ई, हरमन शाह व सैमुअल खैरा जैसे कलाकारों ने गीत संगीत के साथ-साथ कामेडियन भोटू शाह और कविता भल्ला कॉमेडी का तड़का लगाया।
बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी कार्यक्रम में की फुल मस्ती
Beat The Heat : एंकर मीनू एवं सतीश कुमार कपिला ने मंच संचालन के दौरान सभी को प्रोग्राम में बांधे रखा। मस्ती का कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हुआ था जोकि देरशाम तक जारी रहा। जालंधर के अलावा आसपास के इलाकों से भी लोग यहां पहुंचे और जमकर मस्ती की। वीकैंड रिपोर्ट परिवार की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने अपने दोस्तों, परिवार, ऑफिस स्टाफ के साथ जमकर मस्ती की। लोगों में इस इवेंट को लेकर इतना क्रेज दिखा कि कई परिवार इस मस्ती का लुत्फ उठाने के लिए कार्यक्रम शुरू होने से काफी समय पहले ही हरलीन वाटर पार्क पहुंच गए थे। बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी इस कार्यक्रम में फुल मस्ती की। इस दौरान अपने अनुभव शेयर करते हुए लोगों ने बताया कि हमें सदैव इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है और हम इंतजार करते हैं कि कब वीकैंड रिपोर्ट परिवार इस कार्यक्रम की तारीख का ऐलान करे।
लोगों के प्यार का सफर 10 साल से जारी: प्रदीप वर्मा
Beat The Heat : वीकैंड रिपोर्ट के मुख्य संपादक प्रदीप वर्मा ने बताया कि लोगों के प्यार की बदौलत ही वीकैंड रिपोर्ट परिवार 10 साल से बीट द हीट कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। आगे भी लोगों का प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो ये कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य है वो है परिवार के साथ मस्ती टाइम बिताना। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगाी में लोग अपने परिवार को कम समय दे पाते हैं इसलिए ऐसे कार्यक्रम लोगों को उनके परिवार के साथ मस्ती भरा टाइम बिताने का अवसर प्रदान करते हैं।
Beat The Heat : गेम्स में लोगों ने जीते इनाम
Beat The Heat : लोगों को मनोरंजन करवाने के साथ-साथ गेम्स का हिस्सा भी बनाया गया। इस दौरान जिसने क्विज का सही उत्तर दिया वे विजेता घोषित किया गया। क्विज के दौरान एंकर मीनू और सतीश कुमार कपिला ने लोगों से रोचक सवाल पूछे और जिसने सवालों के सही उत्तर दिए उन्हें इनाम दिए गए।
Beat The Heat : लक्की ड्रॉ के विजेता वीकैंड रिपोर्ट कार्यालय से प्राप्त करें इनाम
वीकैंड रिपोर्ट परिवार की तरफ से अपने पाठकों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए लक्की ड्रॉ की भी व्यवस्था की गई थी। इस लक्की ड्रॉ के इनाम भी निकाले गए हैं जोकि वीकैंड रिपोर्ट के कार्यलय (सेकेंड फ्लोर, सामने न्यू मार्केट, अड्डा होशियारपुर चौक, जालंधर) से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। आपका इनाम निकला है या नहीं इसके लिए आप वीकैंड रिपोर्ट के 25 जून को आने वाले अंक की प्रति चेक कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------