फरीदकोट (विपन मित्तल) : Nodel Officer will Stop to Parali Burning : जिले में पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा जिसके लिए गांवों में नोडल अफसर और कलस्स्टर अफसर लगाए गए हैं। इसके अलावा गांव स्तर पर बनाई गई टीम में नोडल अफसर के साथ पटवारी और पुलिस विभाग का एक नुमाइंदा भी शामिल किया गया है। यह जानकारी DC विमल कुमार सेतिया ने दी। DC ने कहा क संबंधित उपमंडल के एसडीएम अपने उप मंडल में पराली जलाने से रोकने के लिए चलाई जाने वाली इस मुहिम की निगरानी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Sabotage by BJP Leaders Relatives – ऑर्डर में देरी होने पर होटल में तोड़फोड़, BJP नेता के रिश्तेदारों पर हंगामे का आरोप
किसानों को जागरूक करने की मुहिम की शुरू :-
DC सेतिया ने बताया कि जिले में पराली की संभाल के लिए जहां कृषि विभाग के नेतृत्व में किसानों को जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी गई है, वहीं किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए 171 नोडल अफसर और 45 कलस्टर अफसर तैनात कर दिए गए हैं। आग लगने की घटनाएं रोकने के लिए प्रशिक्षण प्रदूषण रोकथाम बोर्ड की तरफ से जल्द ही दी जाएगी। कलस्टर अफसर आग लगने की घटनाओं को मानिटरिग करेंगे।
किसानों को जागरूक करने के लिए टीमों में कृषि विभाग के अलावा जीओजी, सहकारी सभाएं, बिजली विभाग, माल विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती विभाग, बागवानी विभाग और प्रदूषण विभाग को शामिल किया गया है जिनका किसानों से सीधा संपर्क होता है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
पराली जलाने के बुरे प्रभावों की देंगे जानकारी :-
Nodel Officer will Stop to Parali Burning : DC ने कहा कि यह टीमें गांवों में जाकर किसानों को पराली को आग न लगाने बारे जागरूक करेंगी। यह टीमें पराली को आग लगाने साथ जमीन पर क्या बुरे प्रभाव पड़ते हैं, मनुष्य और पक्षियों और पड़ने वाले बुरे प्रभाव आदि किसानों को बताएंगे। गांवों में किसानों के साथ सीधा संबंध कायम कर उनको पराली जलाने के बुरे प्रभावों की जानकारी देंगे।
उन्हें कहा कि यह टीमें किसानों को कसम उठाने के लिए प्रेरित भी करेंगी कि वह पराली को आग न लगाएं। DC ने कहा कि इन टीमों की तरफ से किसानों को आधुनिक यंत्रों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाएगी जिन की मदद से पराली का निपटारा किया जा सकता है। स्कूलों और कालेजों में पढ़ते बच्चों का साथ भी इस मुहिम में लिया जाएगा क्योंकि बच्चे अपने परिवारों को पराली की आग से होते नुकान को आसानी के साथ समझा सकते हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------