चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : General Dyer award to yogi govt. : पंजाब के Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa U.P के CM Yogi Adityanath को General Dyer Award भेजेंगे। जेल से बाहर आते ही मीडिया के सामने उन्होंने यह ऐलान किया। Deputy CM U.P के लखीमपुर में विरोध प्रदर्शन के लिए गए थे लेकिन U.P पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सरसावां पुलिस थाने में रखा। करीब 3 घंटे बाद उन्हें रिहा किया गया और थाने से निकलते ही वह Gurdwara Deep Singh पहुंचे और वहां पर माथा टेका। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो कुछ लखीमपुर खीरी में हुआ वह निंदनीय है। PM Narendra Modi को इस पर एक्शन लेना चाहिए, यही नहीं वह U.P के CM Yogi को General Dyer Award भेजेंगे।
यह भी पढ़ें : Sabotage by BJP Leaders Relatives – ऑर्डर में देरी होने पर होटल में तोड़फोड़, BJP नेता के रिश्तेदारों पर हंगामे का आरोप
पंजाब के Deputy CM को लखीमपुर जाते समय सोमवार को U.P पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन्हें सहारनपुर के सरसावां पुलिस थाने में रखा गया था। उन्होंने देर शाम वहीं पर खाना खाया और लखीमपुर जाने की अपनी बात पर अड़े रहे। पंजाब के CM Charanjit Channi ने Deputy CM और अन्य विधायकों को हिरासत में लेने और उन्हें लखीमपुर न जाने देने की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, U.P सरकार अत्याचार कर रही है।
General Dyer award to yogi govt. : इससे पहले सोमवार को योगी सरकार ने चन्नी और रंधावा के हेलिकॉप्टर को लखनऊ में लैंडिंग की परमिशन नहीं दी थी। जिसके बाद रंधावा कुछ विधायकों के साथ सड़क मार्ग से लखीमपुर के लिए रवाना हुए। जैसे ही उनका काफिला यमुनानगर से सहारनपुर में दाखिल हुआ तो U.P पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया। उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद रंधावा और अन्य विधायकों ने लखीमपुर में हुई घटना के खिलाफ वहीं बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने रंधावा, विधायक कुलबीर जीरा और अंगद सैनी को हिरासत में ले लिया गया था।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------