होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) Hoshiarpur Weather Update: होशियारपुर में मानसून के दूसरे दिन लगातार तेज बारिश हुई। इस से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया हैं। शहर भर की सभी सड़कें लगभग दरिया में तब्दील हो चुकी हैं। इसके इलावा भींगी चौ और चक साधु चौ भी उफान पर आ गया है। शहर भर में सड़कों पर 2 से 3 फिट तक पानी खड़ा होने के कारण वाहन चालकों को भी आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
हालांकि बीते दिनों लगातार उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को सावन चढ़ते ही थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन इस तरह लगातार हो रही तेज़ बारिश के कारण उनके सामने एक नई समस्यां सामने आ गयी हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार 8 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 6 से लेकर 8 जुलाई तक पंजाब के अधिकतर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
झमाझम बारिश के कारण गिरा तापमान
Hoshiarpur Weather Update: लगातार हुई बारिश से जुडी जानकारी को लेकर जिला कृषि अधिकारी गुरदेव सिंह ने बताया कि होशियारपुर में 96MM बारिश दर्ज की गयी हैं। जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही हैं। तापमान में 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दिनों कुछ जिलों में जहां तापमान 40 से 42 डिग्री चल रहा था। वहीं, अब यही तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। लगातार हुई इस बारिश केर कारण उमस से भी लोगों को काफी राहत देखने को मिली हैं।
और ये भी पढ़े : Indian Cricketer Car Accident : भारतीय क्रिकेटर का हुआ बड़ा एक्सीडेंट, हाईवे पर ट्रक से हुई टक्कर
इन इलाकों में बारिश के कारण हुआ जलभराव
होशयारपुर में लगातार बारिश के कारण कई रिहाइशी इलाकों में जलभराव की सम्नस्य का सामना करना पड़ा। सड़कों से लेकर दुकानों तक सभी को बारिश के पानी के कारण समस्यां का सामना करना पड़ा। शिमला पहाड़ी चौक, कृष्णा नगर, कश्मीरी बाजार, सर्राफा बाजार, गोशाला बाजार, प्रभात चौक, गोकुल नगर, कमालपुर मुहाल क्लॉक टावर आदि एरिया में पूरी तरह बारिश से जलभराव हो चुका है। यहां के लोगों को आवागमन करने में भी काफी मुश्किलें हो रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------