
गंजाम (वीकैंड रिपोर्ट) – ओडिशा के गंजाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि यहां गो-तस्करी के शक में दो युवकों का आधा सिर मुंडवाया गया और फिर जमकर पीटा गया। इसके बाद दोनों युवकों को घुटनों के बल रेंगने, घास खाने और नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना 22 जून को खारिगुमा गांव में हुई।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं, क्योंकि उनकी राजनीति नफरत और भेदभाव पर आधारित है।
युवकों को घुटनों के बल चलने, घास खाने और गंदा पानी पीने के लिए मजबूर करना अमानवीय है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए। देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




