
मत्तेवाल, (अमृतसर) (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : मत्तेवाल कस्बे से कुछ दूरी पर स्थित मजीठा हलके के गांव रामदिवाली के एक मेडिकल स्टोर मालिक को पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टरों की ओर से लगातार फिरौती की धमकियां मिल रही थीं, जिसके संबंध में थाना मत्तेवाल में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी गैंगस्टरों ने मेडिकल स्टोर पर गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट के माध्यम से मजीठा हलके में हुई इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री पंजाब से सवाल किया और कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है और गैंगस्टरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




