
झारखंड (वीकैंड रिपोर्ट) Love Marriage : झारखंड के रामगढ़ में एक युवती को लव मैरिज करना भारी पड़ गया. जिस प्रेमी से शादी करने के लिए वो घर वालों के खिलाफ हो गई. फिर उससे शादी भी की. वही प्रेमी बेवफा निकला. प्रेमी से पति बनते ही उसने पत्नी से कहा- चलो हनीमून पर ले चलता हूं. फिर वापसी में उसने पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. खून से लथपथ हालत में महिला नाले में पड़ी मिली. कुछ गांव वालों ने उसे देखा और फौरन RPF को इसकी जानकारी दी।
Love Marriage : आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना पतरातू स्टेशन के पास किरीगढ़ा गांव की है. महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली खुशबू कुमारी के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, उसने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर गोरखपुर की रहने वाले शंकर से शादी की थी. दोनों प्रेम विवाह करने के बाद उत्तर प्रदेश से झारखंड घूमने के लिए गए थे. जब दोनों वहां से लौट रहे थे, तभी शंकर ने खुशबू को किरिगढ़ा के पास ट्रेन से धक्का दे दिया. इसके बाद महिला एक नाले में पड़ी मिली।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




