
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Religious news : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान श्वेता भारद्वाज से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
Religious news :सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को प्रवचनों से निहाल करते हुए कहते है कि यदि प्रभु भक्ति से जुडऩा है तो काया को मुद्रा में लाना होगा, तभी प्रभु भक्ति का आनंद आएगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को धर्म के लिए जीना चाहिए। मानव को भगवान, धर्म, शास्त्र, महापुरुषों से छल नहीं करना चाहिए।
धर्म मजबूरी में करें तो नरक पास हैं मंदिर इच्छा से जाए तो स्वर्ग पास हैं। सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो उसकी तरह तपना भी सीखना होगा। जीवन में व्यक्ति तप, संयम धर्म आराधना करें तो परमात्मा की भक्ति शक्ति बन जाती हैं। परमात्मा की भक्ति नित्य रूप से करना चाहिए, धर्म आराधना करने मंदिर जाने से तनाव खत्म होता है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि प्रभु की भक्ति तल्लीन और तन्मयता से करते हो जो साधना है। साधना का मार्ग नदी को पार करने जैसा है। जहां पर ध्यान भी रखना है और एकाग्रचित्त भी होना है। भक्ति के द्वारा प्राप्त किया पुण्य कभी चोरी नहीं होता। कभी घाटा नहीं होता। भक्ति में कोई सीमा नहीं होती।
Religious news : नवजीत भारद्वाज जी ने कहा साधना से आने वाले परिवर्तनों को स्वीकार करें। यह आपको बाहरी और आंतरिक रूप से बदल सकती है। साधना का मार्ग सरल नहीं, लेकिन जब आत्मा इसे अपनाती है, तो वह जीवन को पूरी तरह से बदल सकती है। साधना केवल आंतरिक शांति का माध्यम नहीं है, यह जीवन को एक नई दिशा देने का तरीका है।
इस अवसर पर नवीन कुमार,राकेश प्रभाकर, हंसराज,पूनम प्रभाकर, विवेक अग्रवाल,अमरेंद्र कुमार शर्मा,समीर कपूर,सरोज बाला,नरेश, सुभाष डोगरा, उदय ,अजीत कुमार,अनु अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,नरेंद्र ,रोहित भाटिया,राकेश शर्मा,नवीन , प्रदीप, सुधीर,ऋषभ कालिया, मरवाहा,
Religious news : सुमीत,डॉ गुप्ता,संजीव शर्मा,मुकेश,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह,दीलीप, लवली, लक्की,जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




