
पुणे : यहां एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमे पत्नी का कहना है कि उसकी शादी को आठ महीने हो गए, फिर भी उसका पति उसके पास नहीं आता। शारीरिक संबंध बनाने की बातों पर मन नहीं करता ऐसा बोलकर बात को घुमा देता हैं।
वहीं महाराष्ट्र के पुणे की हाई प्रोफाइल सोसायटी चंदननगर का मामला है। पत्नी ने यह शिकायत चंदननगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है।
शिकायतकर्ता महिला की उम्र 30 साल है। वह बीटेक और एमबीए पास है, एक कंपनी में काम करती है। जून 2022 में पीड़ित महिला की शादी पुणे के एक उच्चशिक्षित युवक के साथ हुई। महिला का पति एक इंजीनियर है और वह भी एक बड़ी कंपनी में जॉब करता है।
शादी के बाद पति-पत्नी हनीमून के लिए मालदीव गए थे लेकिन उन दोनों के बीच पति-पत्नी वाला रिश्ता पनप नहीं पाया। शादी के आठ महीने गुजर गए। लेकिन इतने दिनोंं के बाद भी ठीक से शारीरिक संबंध नहीं बन पाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




