

रांचीः सदर थाना क्षेत्र में महिला ने अपने पति पर उसे धोखे में रखकर शादी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति का उसके दोस्तों के साथ समलैंगिक संबंध है। उसने अपने पति के मोबाइल में उसके दोस्तों के साथ उसके कई आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें देखी है। पति की हकीकत जानने के बाद वह कभी भी उसकी हत्या कर सकता है।
महिला द्वारा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। अजीबोगरीब मामला झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र का है. सदर थाना में शिकायत लेकर पहुंची महिला ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2021 में सरना रीति रिवाज से बड़गाई निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन के बाद ही युवक उसके साथ मारपीट और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं देने लगा। इसी बीच महिला को जानकारी लगी कि उसके पति का उसके दोस्तों के साथ अनैतिक समलैंगिक संबंध है , इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति पालतू जानवरों से भी दुराचार करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




