हर महीने की 1 तारीख को LPG सिलेंडर की कीमत तय होती है। गैस के दाम सीधे आम आदमी की रसोई से जुड़े हैं तो लोगों की नजर इस पर सबसे ज्यादा रहती है। कई महीनों से रसोई गैस की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है ऐसे में 1 मार्च 2022 को इसकी कीमत में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। 1 मार्च को सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होता है या इसके दाम स्थिर रहते हैं।
इंडिया पोस्ट वसूलेगा चार्ज –
IPPB यानि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के लिए क्लोजर चार्जेज लेना शुरू कर दिया है। अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता है तो आपको इस चार्ज का भुगतान करना होगा। यह चार्ज 150 रुपये होगा और इस पर GST अलग से देना होगा। बैक की ओर से ये नया नियम 5 मार्च 2022 से लागू कर दिया जाएगा।
Financial Changes in March : पेंशनर्स के लिए छूट खत्म –
पेंशनर्स के लिए 28 फरवरी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख है। 1 मार्च से सरकार की ओर से दी गई ये छूट खत्म हो जाएगी। पेंशन निरंतर पाते रहने के लिए जरूरी है कि पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र समय पर 1 मार्च से पहले यानी आज तक हर हाल में जमा करें। आम तौर पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख हर साल 30 नवंबर होती है लेकिन सरकारी पेंशनभोगियों को एक बड़ी राहत देते हुए इस साल 2 बार तारीख बढ़ाई गई थी। अगर समय सीमा से पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया तो पेंसन रुक जाएगी। ऐसे में आप घर बैठे भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जनरेट करना होगा।
डिजिटल पेमेंट में दिखेगा बदलाव –
RBI ने डिजिटल पेमेंट में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। प्रॉप्राइटरी QR कोड का इस्तेमाल करने वाले एक या अधिक इंटरऑपरेबल QR कोड की ओर स्थानांतरित होंगे। स्थानांतरण की यह प्रक्रिया 31 मार्च 2022 तक पूरी होनी जरूरी है। इसके साथ ही RBI बैंक ने कहा कि कोई भी PSO किसी भुगतान लेनदेन के लिए कोई नया प्रॉप्राइटरी कोड शुरू नहीं करेगा।
ATM में कैश भरने का नियम –
बैंकों के ATM में कैश भरने के लिए नियम मार्च में बदलने जा रहे हैं। RBI ने बैंकों को ATM में कैश भरने के लिए केवल लॉकेबल कैसेट के इस्तेमाल को लागू करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर मार्च 2022 कर दिया था। वर्तमान में, अधिकांश ATM (ऑटोमैटेड टेलर मशीन) में नकद धन को ओपन कैश टॉप-अप या स्पॉट पर ही मशीन में कैश डालने के जरिये भरा जाता है। ATM में नकद डालने के मौजूदा सिस्टम को खत्म करने के लिए RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि ATM में कैश रिपलेनिशमेंट के समय केवल लॉकेबल कैसेट का ही इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-