
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Weather Alert : भारतीय मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी में बारिश, आंधी और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और 74 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने शाम और रात में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली के साथ आंधी और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 96 रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो दिनों में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है। इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थिती सही है। अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




