
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) – National News : समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए तीन विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। समाजवादी पार्टी के हैंडल से पोस्ट किए गए बयान में लिखा गया, “समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में इन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है। ”
अभय सिंह गोशाईगंज से विधायक हैं तो वहीं राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज से विधायक हैं। मनोज कुमार पांडेय ऊंचाहार सीट से विधायक हैं. पार्टी ने इन तीनों विधायकों को निष्कासित कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




