
लुधियाना ( वीकैंड रिपोर्ट)- Ludhiana bypoll : लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आज मतगणना हो रही है। अब तक छठे चरण की मतगणना में आप ने बढ़त बनाए रखी है और कैंडीडेट संजीव अरोड़ा ने 19580 वोट हासिल किए हैं। कांग्रेस के भरत भूषण आशु को 16022और जीवन गुप्ता को 12764 वोट मिले हैं। फिलहाल, परुपकर सिंह घुमन को सिर्फ 4347 वोट ही मिल पाए हैं। लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
निर्दलीय नेता परमजीत सिंह को 8 तो निर्दलीय गुरदीप सिंह को 14 वोट मिले हैं। वहीं, एक और निर्दलीय पवनदीप सिंह को अब तक 15 वोट मिले और नीटू शटरांवाला को 58 ।राजेश शर्मा को 56 तो बलदेव राज को भी 56 वोट मिले हैं। इसके अलावा, नवनीत गोपी को 77 और रेणु को 73 वोट मिले हैं। आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी होने तक लुधियाना पश्चिम सीट पर NOTA का आंकड़ा .392 तक पहुंचा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




