
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Gas cylinder Price : इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध का पूरे विश्व में असर पड़ना तय है। खासताैर पर ईंधन की कीमतों को लेकर। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव का असर सिलेंडर के रेट्स पर देखने को मिल सकता है, क्योंकि देश में हर 3 में से 2 LPG सिलेंडर पश्चिम एशिया से आता है। 10 साल में भारत में LPG का यूज दोगुना से ज्यादा हो गया है, अब 33 करोड़ घरों में LPG पहुंच रहा है। ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग से कच्चे तेल की कीमत में लगातार उछाल आ रही है। यह पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है।
भारत पर भी इसका असर पड़ने की आशंका है क्योंकि भारत अपनी जरूरत का 85% से अधिक कच्चा तेल आयात करता है। क्रूड महंगा होने से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम बढ़ सकते हैं। ईरान के तीन मुख्य परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमलों ने एक बार फिर इस बात को लेकर चिंता बढ़ा दी है कि तेहरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर सकता है। भारत के कुल तेल आयात का बड़ा हिस्सा इसी जलडमरूमध्य से होकर आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल के मोर्चे पर भारत की स्थिति अभी अच्छी बनी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




