मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): चक्रवात निसर्ग 120 किमी/घंटे की रफ्तार के साथ अलीबाग तट से टकरा गया है। इसी के साथ अलीबाग में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। कई जगह पेड़ उखड़कर गिरे पड़े हैं। अब यह तूफान मुंबई की ओर बढ़ रहा है। वहीं समुद्र में तेज लहर के चलते रत्नागिरी में जहाज में फंस गया। बीएमसी ने लोगों से घर पर रहने की अपील करके हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। तूफान के चलते महाराष्ट्र में दो दिन तक सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा। मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन भी सीमित कर दिया गया है।
तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है। मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के आने की संभावना जताई है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 9:48 बजे मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात तूफान महाराष्ट्र तक के बहुत करीब पहुंच गया है, अगले 3 घंटे में चक्रवात का लैंडफॉल शुरू होने की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------