लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): दुगरी के रहने वाले युवक को कार अच्छे रेट पर बिकवाने के बहाने बुला मारपीट कर कार से बाहर फैंक कार भगाकर ले जाने के आरोप में थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने एक महीने बाद 2 बहनों गुरदीप कौर व सिंकी निवासी गऊशाला रोड सहित परमजीत सिंह निवासी इस्लामगंज और सुरिंद्र कुमार निवासी कोट आलमगीर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में कुनाल देव ने बताया कि उसका कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का काम है। गत 15 जुलाई को उसे जान-पहचान की उक्त आरोपी महिला गुरदीप कौर का फोन आया जिसने अच्छे रेट पर उसकी होंडा सिटी कार बेचने की बात कही। बातों में आकर मॉडल टाऊन एक्सटैंशन में शाम 4 बजे अपनी कार लेकर पहुंच गया जहां पर गुरदीप कौर, उसकी बहन सिंकी, परमजीत सिंह और सुरिंद्र कुमार कार खरीदने के चाहवान हैं और ट्राई लेने के बहाने उसके साथ कार में बैठ गए। कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने उससे मारपीट करनी आरंभ कर दी और उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में कार की आर.सी.,40 हजार की नकदी सहित जरू री कागजात थे। उसके द्वारा सिविल अस्पताल से अपना मैडीकल करवाया गया। दोनों पक्षों की आपस में समझौते की बात चलने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------