जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Protest Against PSPCL : बस्ती गुजा और बश्ती शेख के कई इलाकों में कल बिजली काट दी गई। बता दे कि गुरुवार की शाम को तेज हवाओं के कारण शहर के कई फीडरों की Power Supply Stopped हो गई, लोगों ने अधिकारियों को फोन किया और उन्होंने नंबर बंद कर दिए, जिससे लोगों को और परेशानी हुई और वे बिजली ठीक करने के लिए अधिकारियों की तलाश करते रहे.
Protest Against PSPCL : परेशान लोग Electricity Board Office पहुंचे तो अधिकारियों ने पहले कहा कि हम रोटी खाकर आते हैं और जब लोग चले गए तो Power Board से कोई बिजली ठीक करने नहीं आया. काफी देर इंतजार करने के बाद जब कुछ लोग Electricity Board Office पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। लोगों ने गुस्से में आकर Electricity Board Office के बाहर धरना दिया।
Government Lollipop – सस्ती बिजली के सहारे वोट बैंक में सेंध की तैयारी में कैप्टन सरकार
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------