Home Jalandhar Jalandhar BJP Candidates – भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का किया स्वागत, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का किया आह्वान

Jalandhar BJP Candidates – भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का किया स्वागत, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का किया आह्वान

by Pardeep Verma
Jalandhar BJP Candidates
DNR

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Jalandhar BJP Candidates Welcome शहर की चार में से तीन सीटों पर पुराने उम्मीदवारों की टिकटें घोषित होने के बाद भाजपा शहरी तथा दिहाती प्रधान ने सभी उम्मीदवारों का प्रदेश कार्यालय में जोरदार स्वागत किया। इस मौके बोलते हुए शहरी प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा कि तरफ से मैदान में उतारे गए तीनो प्रत्याशी इमानदार व बेदाग चहरे हैं और जनता में बहुत लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि नार्थ से के डी भंडारी को लोग पहले भी इलाके से जिता चुके हैं, सैंट्रल से मनोरंजन कालिया पंजाब सरकार में मंत्री रहते हुए जालंधऱ के विकास के लिए बहुत काम किया है और वैस्ट से उम्मीदवार महिंदर भगत का परिवार भी पिछले कई सालों से जनता की सेवा में है। उन्होने लोगों से अपील की कि वह इस बार भाजपा को वोट दे कर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाएं।

BJP First List of Candidate – BJP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें

गल्लां दा कड़ाह बनाती है आम आदमी पार्टी – कालिया

Jalandhar BJP Candidates इस मौके पूर्व विधायक व मंत्री रहे मनोरंजन कालिया ने इस मौके पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव कई पक्षों से नवेकला है। पहले चुनावों में दो ही पार्टीया हुआ करती थी जबकि इस बार मल्टी पार्टी कॉन्टैस्ट होगा। इस बार भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ रही है जबकि पहले हम सरकार में छोटे भाई कि भुमिका में थे। उन्होनें कहा कि भाजपा 10 मार्च को 24 कैरट सोने की सरकार बनाएगी।

BJP Punjab

BJP Punjab

क्योकि इस समय पंजाब में लोग पर विश्वसनियता का संकट है। किस पर विशवास किया जाए। चन्नी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि चन्नी के भांजे पर पड़ी ईडी की रेड में बरामद हुए नोटों के बंडल अपने आप में सवाल पैदा करते हैं। उन्होने ने आम आदमी पार्टी के एलानो पर चुटकी लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी गल्लां दा कड़ाह बनाती है जिसमें घी व चीनी की कोई कमीं नहीं है।

लोग बनाएं डबल इंजन की सरकार

Jalandhar BJP Candidates मुख्यमंत्री चहरे के एलान पर उन्होने कहा कि बातें चल रहीं है कि उनका (आप का) मुख्यमंत्री जीतने पर शराब सस्ती हो जाएगी। आम आदमी पार्टी के ऐलान समुंद्र में से जलती लालटेन निकालने के सामान हैं। अपनी पार्टी के बारे में बोलते हुए श्री कालिया ने कहा कि भाजपा ने जो कहा था वह किया फिर चाहे वह धारा 370 का मामला हो या श्री राम मंदिर बनाने की बात हो भाजपा ने पूरा किया है। उन्होने अपने वर्करों से अपील की इस बार लोग भाजपा की सरकार बनाए ताकि डबल इंजन की सरकार के साथ हम पंजाब के लिए अच्छी नीतियां बना सकें।

यह भी पढ़ें : violation of election code – जालंधर के इस होटल में प्रत्याशी के कारिंदे बांट रहे हैं 2-2 हजार रुपए, आप भी पहुंचिए

 

इस अवसर पर जिले की पूरी भाजपा लीडरशिप ने विश्वास दिलाया कि पूरी मेहनत लगन के साथ सभी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे और जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर बलजिंदर सिंह दकोहा, अमरजीत सिंह अमरी, नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों, विनोद शर्मा, राजीव ढींगरा, भगवंत प्रभाकर, बलजीत सिंह प्रिंस, रमेश शर्मा, विवेक खन्ना, हितेश स्याल, हन्नी तलवार, रोक्सि उप्पल, ब्रजेश शर्मा, गौरव मेहता, राजीव वालिया, सकुल महाजन, जगजीत सिंह, भगत मनोहर लाल, अभी सिक्का, डम्पी सिक्का, गुरमीत सिंह निक्का, संदीप कुमार, हेमंत पाठक, मनोज शर्मा, सोनू हंस, अजय जगोता, नरेश अरोड़ा, अजय महंत, रजत महेन्द्र, मीनू शर्मा, पल्लवी वर्मा, सुखबीर चठा, भोला शर्मा, प्रवीण शर्मा, किरण जगोता, शाम शर्मा, गुरप्रीत सिंह, करण सद्दी, किशन लाल शर्मा, नितिन महेन्द्र, विनय सभरवाल, अजय गुप्ता, भूपिंदर सिंह, दीपक भगत, कुलवंत शर्मा, महिंदर पाल, सौरव सेठ, रोशन लाल, अमित लूथरा, सुखजिंदर हीरा, जनक राज भगत, गौरव जोशी, जोगिंदर ठकराल, राजेश बजाज, हरीश सहगल, मुनीश सहगल, तमनव ठकराल, अमरजीत सिंह गोल्डी, हर्ष भारद्वाज, रमेश पाल, अनुपम शर्मा, मनिंदर सिंह डिंपल, हरप्रीत सिंह बेदी, वनीत धीर, नितिन भरोल, तजिंदर वालिया, मन्नी कुमार, अजय भारद्वाज इत्यादि उपस्थित थे।


-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------
WhatsApp Join Link

hmv
DNR

You may also like

Our Company

Daily News Report — Breaking News, Latest News and Current News from DailyNewsReport.in. Breaking news and video. Latest Current News: India, U.S., World, Entertainment, Health, Business, and More.
 

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2017 – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91-8699235413.