जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Kisan Morcha Candidates किसानी संघर्ष से राजनीति में आए संयुक्त समाज मोर्चा ने 22 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। इस सूची में मोर्चे नें जालंधर, कपूरथला, सुलतान पुर लोधी, फतेहगढ़ चुड़ीयां व दसूहा सहित 22 जगह से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार शाम को सूची जारी करते हुए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है इस से पहले भी संयुक्त किसान मोर्चा कई ईलाकों से अपने उम्मीदवार घोषित कर चुका है।
Kisan Morcha Candidates आज जारी हुई सूची में लक्खा सिधाना को मोर से, जालंधर से बागी कांग्रेसी देसराज जस्सल को जालंधर नार्थ से, जसविदंर सिंह संघा को जालंधर कैंट से, हरपित पाल सिंह विर्क को सुलतान पुर लोधी से, कपुरथला से कुलवंत सिंह जोसन सहित कुल 22 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
Kisan Morcha Candidates
Jalandhar BJP Candidates – भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का किया स्वागत, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का किया आह्वान
Punjab Political Analysis – जिस पार्टी की मालवा में बल्ले-बल्ले उसकी सरकार पक्की
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------