जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : DC Orders to Returning Officer : विधान सभा चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव सहिंता की इन्न -बिन्न पालना को यकीनी बनाने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी उल्लंघना के मामले में भारतीय चुनाव के आदेशों अनुसार कार्यवाही की जाये। मतदान वाले दिन सभी पोलिंग पार्टियों को अपने कर्तव्य और ज़िम्मेदारी के बारे में सही ढंग से अवगत करवाने पर ज़ोर देते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पोलिंग स्टाफ को आने वाले दूसरे और तीसरे प्रशिक्षण दौरान अपेक्षित जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Supreme Court Decision on SC-ST Bill – SC और ST को आरक्षण देने के मुद्दे पर आज करेगा फैसला सुप्रीम कोर्ट
उन्होंने कहा कि 858305 पुरुषों 792532 महिलाओं और 30 ट्रांसजैंडर मतदाताओं सहित कुल 16,50,867 वोटरों वाले 9 विधान सभा हलकों में मतदान को उचित ढंग के साथ करवाने में विस्तार प्रशिक्षण बहुत मददगार हो सकता है। उन्होंने आर.ओज़ से कुल 1975 पोलिंग स्टेशनों पर की जा रही तैयारियों और प्रबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 1163 पोलिंग स्टेशनों पर ज़रुरी प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए जाएँ। डिप्टी कमिशनर ने ई.वी.एमज़ की सुरक्षा और ट्रांसपोटेशन के अहम कार्य के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को इस सम्बन्धित पूरी योजना के साथ तैयार रहने को कहा।
DC Orders to Returning Officer : उन्होंने कहा कि दिव्यांग वोटरों या 80 साल से अधिक आयु के वोटरों की सुविधा के लिए रूट प्लान भी बनाया जाए, जिससे उनकी अधिक से अधिक भागीदारी को यकीनी बनाया जा सके। घनश्याम थोरी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को इस सम्बन्धित 1 फरवरी तक योजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं को 20 फरवरी को होने वाली वोटिंग के लिए प्रेरित और उत्साहित किया जाना चाहिए। इस वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) जसप्रीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) अमरजीत बैंस सभी रिटर्निंग अधिकारी, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह और अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------