जलांधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के चलते जहां सारा देश लॉकडाउन हो चुका है, वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालात का जायजा लेते हुए पूरे राज्य में कफ्र्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता से सारे हालातों का जायजा लेने के बाद ये फैसला लिया गया है।
डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि जालन्धर आज 23 मार्च 2 बजे से पूर्ण रूप पर कफ्र्यू लगा दिया गया है। कोई भी घर से बाहर निकला तो उसे हिरासत में लिया जाएगा और उसका वाहन भी जब्त किया जाएगा। आपको बता दें कि पंजाब में लोग प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का बिल्कुल पालन नहीं कर रहे थे, कई जगहों पर लोग सड़कों पर खुलेआम घूमते हुए पाए गए। एक दिन के जनता कफ्र्यू के बाद 31 मार्च तक किये गए लॉकडाउन को लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद पंजाब सीएम को उक्त निर्णय लेना पड़ा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------