जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कर्फ्यू के दौरान जालंधर में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस व सेना के जवानों के लिए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन-DMA (रजि.) ने जनता कर्फ्यू के दिन से “सेवा अभियान” का बिगुल फूंका था जिस के अंतर्गत दो दो पत्रकारों की 25 टीमें बनाकर जालंधर , केंट, जंड्डू सिंघा, आदमपुर, कपूरथला रोड, नकोदर रोड, फगवाड़ा पठानकोट रोड आदि शहर के तकरीबन 150 चौकों में जवानों को चाय पिलाने की सेवा की। इस के साथ ही समोसे व पैटीज भी वितरित की गई।
इस मौके पत्रकारों ने बताया कि 31 मार्च तक निरन्तर चाय व पैटीज समोसे आदि खाने पीने के समान वितरित करने की सेवा निरन्तर चलती रहेगी।
https://www.facebook.com/weekendreport/videos/248376306336476/
पत्रकारों ने बताया कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है। देश व समाज के लिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि पुलिस व सेना के जवानों की हर संभव सेवा की जाए जो इस ख़ौफ़नाक घड़ी में भी सड़कों पर डटे हुए है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) हर मुश्किल घड़ी में प्रशासन के साथ डट कर मैदान में खड़ी है और प्रशासन की हर सभव मदद करने के लिए निरन्तर कंधे से कंधा मिलाकर चलती रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------