नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Weather News : देश के कई राज्यों में माैसम ने करवट ले ली है। यूपी, बिहार में तो आंधी बारिश तूफान से 75 लोगों की माैत हो गई है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं आंधी के साथ आसमान से गिरी आकाशीय बिजली-ओलावृष्टि और बारिश ने कहर बरपाया। मौसम विभाग ने जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कौशांबी, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है।
Weather News : बिहार में बारिश और आंधी-तूफान के कारण भारी तबाही मची है। इस बीच नालंदा में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां विशाल पीपल का पेड़ उखड़कर देवी स्थान (मंदिर) पर गिर गया. जिससे मंदिर में छिपे 12 से 15 लोग दब गए। अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है वहीं अन्य दबे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकालने का प्रयास जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------