
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Religious News : आज 30 जून है और जून का माह खत्म हो चुका है। कल से जुलाई का माह शुरू हो रहा है। जुलाई माह में कई व्रत त्योहार हैं जिनको साधक मनाएंगे। इसी माह में सावन भी शुरू हो रहा है, जिसे बेहद पवित्र माह माना जाता है। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। यह व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए उत्तम वर प्राप्ति के लिए भी रखा जाता है।
3 जुलाईः मासिक दुर्गाष्टमी
6 जुलाईः देवशयनी एकादशी और गौरी व्रत। चातुर्मास की शुरुआत।
7 जुलाईः देवशयनी एकादशी व्रत के लिए पारण का दिन
8 जुलाईः भौम प्रदोष व्रत
9 जुलाईः आषाढ़ माह का चौमासी चौदस
10 जुलाईः इस दिन कोकिला व्रत, आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) का पर्व है, जो बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा
11 जुलाईः सावन की शुरुआत
14 जुलाईः गजानन संकष्टी चतुर्थी
15 जुलाईः मंगला गौरा व्रत
16 जुलाई कर्क संक्रान्ति
17 जुलाईः कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
20 जुलाईः मासिक कार्तिगाई
21 जुलाईः कामिका एकादशी और रोहिणी व्रत
22 जुलाईः कामिका एकादशी व्रत का पारण
23 जुलाईः मासिक शिवरात्रि है, इस दिन कावड़ यात्रा का जल चढ़ेगा।
24 जुलाईः हरियाली अमावस्या
27 जुलाईः हरियाली तीज
28 जुलाईः विनायक चतुर्थी
29 जुलाईः नाग पंचमी
30 जुलाईः कल्की जयन्ती और स्कन्द षष्ठी
31 जुलाईः तुलसीदास जयंती है
(नोटः कृपया पंचांग पत्री से व्रत त्योहारों की तिथि अवश्य़ जांच लें)
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




