
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Businessman joining AAP : ‘आप’ विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद शहर का माहौल गर्म है और हर तरफ रमन अरोड़ा के कारनामों की चर्चा हो रही है। अब शहर की राजनीती में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर सैंट्रल की राजनीती की कमान संभालने के लिए नए चहरे की तलाश भी की जा रही है। जिसमे पहले ‘आप’ नेता दीपक बाली का नाम सामने आ रहा था पर अब जिस चहरे की चर्चा हो रही है वह अब तक इससे पहले राजनीती में एक्टिव नज़र नहीं आया है पर लोग उसे राजनीती का ‘किंग मेकर’ कहते हैं।
Businessman joining AAP : आपको बता दें कि शहर के बहुत बड़े व्यापारिक घराने के मालिक जिन्हे लोग ‘शू-किंग’ भी कहते हैं वही नितिन कोहली आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। नितिन कोहली इससे पहले राजनीती में सक्रीय नहीं थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन कोहली को आप ज्वाईन करवाने के लिए ‘आप’ के पंजाब प्रभारी व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विशेष तौर पर जालंधर आ रहे हैं।
Businessman joining AAP : यह कार्यक्रम कहां होगा अभी इसके बारे में जानकारी सांझा नहीं की गई है पर ऐसा बताया जा रहा है कि नितिन कोहली के आप ज्वाईन करने के बाद पार्टी उन्हें जालंधर सैंट्रल का प्रभारी बना सकती है। साथ ही यह क्यास भी लगाए जा रहे हैं कि अगर पंजाब सरकार गिरफ्तार विधायक से ईस्तीफा लेकर यहां उपचुनाव करवाती है तो श्री कोहली को पार्टी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में भी उतारा जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




