
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Jalandhar News : आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह पर कल शाम माडल टाऊन में जानलेवा हमला हुआ। अगर हमलावरों का फायर मिस न होता तो सिमरन की जान खतरे में पड़ जानी थी। सिमरन माडल टाऊन में जिम से बाहर निकले ही थे दो हमलावर उसकी तरफ बढ़े। इस दाैरान पिस्टल लोड नहीं हुई और फायर नहीं हो पाए। सिमरन ने भागकर अपनी जान बचाई। पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमले की कोशिश साफ देखी जा सकती है।
सिमरनजीत ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की तलाश जारी है। सिमरन ने कहा कि उसे जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी जानकारी उसने पुलिस अधिकारियों की दी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




