
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट )– Tips : गर्मी और उमस के मौसम में खटमल की समस्या कई घरों में आम हो जाती है। खटमल ज्यादातर चारपाई, गद्दे, तकिए और पुराने कपड़ों में छिपकर रहते हैं और रात के समय शरीर की गर्मी और खून की गंध से आकर्षित होकर बाहर आ जाते हैं। खटमल के काटने से रातों की नींद उड़ जाती है और शरीर पर चकत्ते भी पड़ जाते हैं, जो बहुत ही दर्दनाक होते हैं। ऐसे में हम आपको खटमल से छुटकारा पाने का रामबाण उपाय बता रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। आपको सबसे पहले 4 से 5 फिनाइल की गोली को ओखली में डालकर अच्छे से पीस लेना है।
यह बिल्कुल पाउडर की तरह हो जानी चाहिए, अब आधी बाल्टी पानी में इसे डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए। इसके बाद आपको डेटॉल लेकर एक चम्मच इस मिश्रण में डालना है। सभी चीजों को घोलने से खटफल को मारने का घोल तैयार हो जाएगा। अक्सर लोग मानते हैं कि खटमल गंदगी की वजह से होते हैं, लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है। कई बार बिलकुल साफ-सुथरे घरों में भी खटमल आ जाते हैं। यह आमतौर पर तब होता है जब कोई मेहमान बाहर से आता है या आप कहीं बाहर से आते हैं और अपने साथ अनजाने में खटमल भी ले आते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




