
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Religious News : 11 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है। भगवान शिव के भक्त इस माह भगवान शिव की आराधना करते हैं और हर सोमवार को व्रत भी रखते हैं। मुन्नेस्वरम मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्रमुख मंदिर है। ये मंदिर श्रीलंका में मौजूद है। इस मंदिर को श्रीलंका के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि रावण वध के बाद भगवान राम ने इस मंदिर में पूजन किया था। इसी प्रकार इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर बना प्रम्बानन मंदिर, भगवान शिव को समर्पित एक भव्य मंदिर है।
Religious News : दक्षिण-पूर्व एशिया के किसी देश में बना ये सबसे बड़ा हिंदू मंदिर परिसर है। यहाँ भगवान शिव को “लोरो जोंगग्रांग” नाम से भी पूजा जाता है। दिल्ली के चाणक्यपुरी में गुफा वाला शिव मंदिर है। यह मंदिर एक रहस्यमयी गुफा में स्थित है। यहां यहां शिवलिंग के दर्शन करने से मानसिक शांति मिलती है। इसी प्रकार दिल्ली के जनकपुरी में मीनाक्षी गार्डन में नीलकंठ महादेव मंदिर है। सावन में यहां हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं। यह मंदिर अपनी ऊर्जा और आस्था के लिए प्रसिद्ध है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




