ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : Oxygen Concentrators, Sonalika Company के प्रतिनिधियों ने 10 Oxygen Concentrator उपायुक्त ऊना Raghav Sharma को भेंट किए। जिलाधीश ऊना ने इस सहायता के लिए Company का धन्यवाद करते हुए कहा कि Corona का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है तथा लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। Coronavirus खत्म नहीं हुआ है, यह अब भी हमारे बीच ही है तथा हमें Covid Protocol का पालन सुनिश्चित करनी चाहिए। जिलावासियों के सहयोग से कोविड के विरुद्ध लड़ाई में सफलता मिल रही है।
Raghav Sharma ने कहा कि जिला ऊना में अब तक COVID-19 Virus की Testing के लिए 2,06,477 Sample लिए गए हैं, जिनमें से 13,236 व्यक्ति Positive पाए गए। Oxygen Concentrators, अब तक 12,869 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि 25 June तक जिला ऊना में कोरोना के 126 Active Case बचे हैं तथा जिला का Recovery Rate 97.23 % है, जबकि Death Rate 1.81 % है। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए बड़े स्तर पर Testing का अभियान छेड़ा गया है, जिसके तहत पंचायत स्तर पर Camp लगाकर Test किए जा रहे हैं।
विशेषज्ञ दे रहे है तीसरी लहर की चेतावनी
DC ने कहा कि जिला ऊना में Vaccination अभियान भी बड़े स्तर पर छेड़ा गया है, जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। 24 June तक जिला ऊना में 2,42,810 व्यक्तियों को Covid-19 Vaccine की First Dose दी जा चुकी है। Vaccine ही Covid-19 Virus के संक्रमण को रोकने का असरदार तरीका है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ Third Wave की Warning भी दे रहे हैं, इसलिए सभी सतर्क रहें। ऐसे में सभी को टीका लगवाना चाहिए। साथ ही टीका लगने के बाद भी Virus से बचने के उपाय करते रहना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------