जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Farmers demand to punjab Government, कृषि सुधार कानून को लेकर Central Government के विरोध के बाद Punjab में किसानों ने कैप्टन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कैप्टन सरकार ने धान लगाने के वक्त किसानों को 8 घंटे निर्विघ्न बिजली का वादा किया था। किसानों का आरोप है कि उन्हें निर्विघ्न बिजली के बजाय 2 से 4 घंटे के कट लग रहे हैं।
इसके विरोध में उन्होंने भारतीय किसान यूनियन (BKU) Rajewal के नेताओं के साथ Jalandhar में पावरकॉम के शक्ति सदन स्थित Chief Engineer Office का घेराव किया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर राज्य की Congress Government ने सुनवाई नहीं की तो वह National and State Highways जाम करेंगे। वहीं, कांग्रेस को वोट मांगने के लिए गांवों में नहीं घुसने देंगे।
गर्मी का बहाना बना रहे है अफसर
BKU Rajewal के प्रमुख प्रवक्ता Kashmir Singh Jandiala ने कहा कि घोषणा के बावजूद कैप्टन सरकार निर्विघ्न बिजली नहीं दे पा रही। धान लगाने के लिए बिजली के समय में 2 से 4 घंटे के कट लगाए जा रहे हैं। अफसरों को पूछाे तो वो कहते हैं कि गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से Demand बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि किसान को Generator चलाकर काम करना पड़ रहा। एक घंटे Generator चलाने पर 500 रुपए का Diesel लगता है। ऐसे में किसान क्या कमाएगा?। उन्होंने कहा कि किसान के पास धरने या फिर Suicide, 2 ही रास्ते बचते हैं।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
Farmers demand to punjab Government, प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि Government ने Free Electricity दी है लेकिन उसके बदले में किसान ने वोट देकर उन्हें झंडी वाली कार के लायक बनाया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन्हें Cost व Profit मिलाकर फसल का MSP दे दे तो फिर उन्हें Free Electricity नहीं चाहिए, वो Bill भरने को राजी है। उन्हें तो फसल की लागत का ही Half Price मिलता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------