नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना महामारी के चलते इस साल CBSE 12वीं Board Exam Canceled हो गए हैं. CBSE 12वीं की Board Exam Canceled करने के बाद कई राज्य ने भी 12वीं की Board Exam Canceled कर दी थी। CBSE 12वीं Board के छात्रों के Marking के लिए 10वीं Board Exam, 11वीं की Annual Exam के अंक और 12वीं के Pre-Board में प्रदशि॔त के आधार पर Promote करने पर विचार किया जा रहा है। PM Modi की पीठासीन में हुई बैठक के बाद Central Government और Central Board of Secondary Education ने 12वीं की Board Exam Canceled करने का फैसला किया था। 12वीं Result Evaluation के लिए CBSE की ओर से संघटित की गई 13 सदस्यीय समिति 12वीं छात्रों के Evaluation Criteria की सिफारिश करने के लिए 30:30:40 Formula के फेवर में नजर आ रही है।
अगर कोई Subject 100 नंबर का है, जिसमें Theory 80 नंबर है और Practical 20 नंबर है, तो इसके नंबर कैसे निकाले जाएंगे. तो 10वीं का 30% वैटेज यानि 24 नंबर, 11वीं का 30% वैटेज यानि 24 नंबर और 12वीं का 40% वैटेज यानि 32 नंबर, 20 नंबर Practical का हुआ. यानि कि 12वीं का शेयर 52% हो जाएगा.
परीक्षा देने का भी है मौका
Supreme Court को CBSE की ओर से Presenting Attorney General KK Venugopal ने बताया है कि अगर छात्र अपने मूल्यांकन के Formula से संतुष्ट नहीं हैं तो CBSE छात्रों को 12वीं की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. ये परीक्षा महामारी के हालात में सुधार होने पर करवाई जाएगी. CBSE ने ये भी कहा है कि हर School में Principal के अंतर्गत एक परिणाम समिति बनाई जाएगी जिसमें एक ही School से दो Senior Most PGT और पड़ोसी स्कूलों से दो PGT शामिल होंगे.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------