जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Reopening of Nikku Park : कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान करीब 2 महीने बंद रहने के बाद Nikku Park एक बार फिर शनिवार से खुलने जा रहा है, जिस संबंधित DC Ghanshyam Thori की तरफ से आज Nikku Park की Management को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
Reopening of Nikku Park : DC Ghanshyam Thori ने बताया कि Nikku Park 50% क्षमता के साथ रोजाना 3:30 बजे से 7:30 बजे तक खुला रहेगा, जिससे शहर के लोग यहां मौजूद मनोरंजन सुविधाओं का आनंद ले सकें। बता दें कि 4.5 एकड़ में फैला यह Nikku Park पिछले साल 7 महीनों से अधिक समय के लिए बंद रहने के अलावा इस साल अप्रैल से बंद पड़ा है।
जिला प्रशासन कर चुका है 15 लाख की मदद
आपको बता दें कि जालंधर में निक्कू पार्क बच्चों की बेहद पसंदीदा जगह है इसे चिल्डर्न वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाया जाता है। District Administration की तरफ से इस Park को 12 लाख की Financial Help जारी की जा चुकी है, जो कि Park की शक्ल बदलने के लिए करवाए गए अलग -अलग कामों पर ख़र्च की जा चुकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------