जम्मू कश्मीर (वीकैंड रिपोर्ट) : Amarnath Yatra Update : Amarnath Shrine Board ने Amarnaath Yatra में भंडारा लगाने के लिए कुछ लंगर संस्थाओं को अनुमति पत्र जारी किया है और 20 जून तक आधार शिविर पर पहुंचने के लिए कहा है। Shrine Board द्वारा भंडारा संगठनों को Permission Letter जारी करने के बाद अब यात्रा शुरू होने की संभावना सुगठित हो गई है। Amarnath Shrine Board ने लंगर संस्थाओं को मंगलवार को Permission Letter जारी किए जिसमें Baltal Road के लिए भंडारा लगाने की Grant Permission की गई है। Shrine Board ने संस्थाओं को Camp Director/General Manager (वक्र्स) द्वारा चिह्नित जगहों पर लंगर लगाने को कहा है।
लंगर सेवा के लिए पूरे नियम और शर्तें माननी होंगी
Amarnath Yatra Update : लंगर संस्थाओं को लंगर सेवा के लिए पूरे नियम और शर्तें माननी होंगी। Shrine Board ने लंगर संस्थाओं से अपने सभी सदस्यों के नाम, Residential Address, Contact Number, Police Verification Report, 2 Passport Size Photo और Health Certificate व Covid-19 Certificate लाने को कहा है। ये कागजात लंगर संस्थाओं के सभी सेवादारों को 19 जून तक पहुंचाने होंगे ताकि उनके Identity Card बनाए जा सकें। इसके बाद 20 जून तक उन्हें लंगर लगाने के लिए चिह्नित जगहों पर पहुंचना होगा। Shrine Board ने सभी लंगर संगठनों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को पैक किए गए भोजन के माध्यम से बेहतर भोजन की आपूर्ति करें और आगामी यात्रा के दौरान लंगर सेवा के माध्यम से बोर्ड यात्रियों की भलाई चाहता है।
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में
Amarnath Barfani Langars Organization (सबलो) ने लंगर सेवा के लिए भंडारा संगठनों को Permission Letter भेजने के Shrine Board के निर्णय का कड़ा विरोध किया। सबलो ने Shrine Board से पहले यात्रा शुरू करने की तिथि की घोषणा करने की मांग उठाई व पूछा कि Shrine Board यह स्पष्ट करे कि भंडारा संगठन किस की सेवा के लिए बुलाए जा रहे हैं जबकि Shrine Board ने अभी तक Amarnaath Yatra 2021 के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यात्रियों की रजिस्ट्री को बीच में ही रोक दिया गया था। इसके दोबारा शुरू होने या न होने पर संशय रखा गया। भंडारा संगठन ने कहा कि लोग Baba Barfani के सजीव रूप से दर्शन करना चाहते हैं इसलिए यात्रा शुरू होनी चाहिए और बोर्ड यात्रा शुरू करने की तिथि की अविलंब घोषणा करे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------