नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Variant Delta Plus : Corona Virus ने जिस तरह से देशभर में लाखों लोगों की जान ली उसके बाद इसको रोकने के लिए लगातार प्रबन्ध किए जा रहे हैं, कोरोना की कई Vaccine भी बाजार में आ चुकी है। लेकिन नई चुनौती यह है कि Corona Virus अपने नए Variants के साथ बदलकर सामने आ रहा है। ताजा Variants की बात करें तो यह Delta Variant ने नए रूप Delta Plus या फिर एवाई 1 के तौर पर सामने आया है। अच्छी बात यह है कि भारत में इसको लेकर कोई चिंता की बात नहीं है इसके मामले बहुत कम मिले हैं।
Variant Delta Plus : मई महीने में World Health Organization ने SARS-COV-2 के Delta Variant के B.1.617.2 की जानकारी दी जो कि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमित कर सकता है। Delta Variant नए रूप में सामने आया और यह अब Delta Plus दुनिया के सामने नई चुनौती बन गया है। इस नए Variant ने Monoclonal Antibody Cocktail इलाज में अपने संकेत दिखाए हैं। CSIR-Genomics और समवेत जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों ने बताया कि के 417 एन के चलते यह नया Delta Plus Variant बना है। यह मानव कोशिकाओं के अन्दर जाकर मरीज को संक्रमित करता है। भारत में इसके मामले कम हैं लेकिन यूरोप, एशिया और अमेरिका में इसके मामले सामने आए हैं।
कुल 10 देशों में मिला वैरिएंट
CSIR के Scientist Vinod Scaria ने कहा कि इस Variant के अधिकतर मामले यूरोप, एशिया और अमेरिका में हैं। Scientist Benny Jolly ने कहा कि यह New Sequence अभी तक कुल 10 देशों में पाया गया है। अगर इसके बड़े Cluster की बात करें तो ऐसा लगता है कि यह अपने आप निर्दलीय तरीके से उभरा है और यह संभावना से अधिक लोगों में फैल सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------