नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Railways Stopped Services : ट्रेनों के समय पर खुलने और अपने गंतव्य स्टेशनों पर समय पर पहुंचने के लिए रेलवे द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में नया जीरो Time Table लागू करने की भी चर्चा है, जिसके लिए IIT की मदद ली गई है। अक्टूबर से कई बार नया Time Table लागू किया जा चुका है। पिछले साल कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो सका और उम्मीद है कि इस बार हो।
लिंक एक्सप्रेस और स्लीप कोच रहेंगे बंद
ट्रेनों में हो रही देरी को दूर करने के लिए Railway Link Express परिचालन और स्लीप कोच की संख्या सीमित करने जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने या कोच घटाने की जरूरत नहीं होगी. Link Express को प्रतिबंधित करने से समय की भी काफी बचत होगी और ट्रेनें समय पर अपने स्थान तक पहुंच जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Aerobatic Show in Jalandhar – जालंधर में घरों की छत्त से देखे खूबसूरत नजारा, जाने कितने बजे दिखेंगे आसमान में एयर फाॅर्स के जहाज
उत्तर रेलवे 8 जोड़ी ट्रेनों में बंद कर रहा है सुविधा
रेलवे के इस फैसले के मुताबिक उत्तर रेलवे भी 8 जोड़ी ट्रेनों में इस सुविधा को बंद करने जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक Sleep Coach और Link Express सेवाओं को 1 Station पर 2 Trains को जोड़ने और अलग करने में समय लगता है। इसी तरह डिब्बों को जोड़ने या काटने में भी समय लगता है। अगर Train Station पर खड़ी होती है, तो अन्य ट्रेनें भी परेशान रहती हैं। जब एक Train लेट होती है तो दूसरी ट्रेन भी लेट होती है। यह समय की बर्बादी है।
Railways Stopped Services : इन ट्रेनों में बंद की जा रही सुविधाएं
दिल्ली-देहरादून-मसूरी एक्सप्रेस में फिलहाल हरिद्वार तक 3 Sleeper Coach हैं। उन्हें हरिद्वार में अलग कर बाकी ट्रेन देहरादून के लिए रवाना होती है। नए बदलाव के बाद पूरी ट्रेन देहरादून तक जाएगी। इसी तरह हरिद्वार-ऊना हिमाचल जनशताब्दी एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, कालका-श्रीगंगानगर, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस, कोचुवेली-देहरादून एक्सप्रेस, मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस और हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में भी Link Express और Sleep Coach की सेवाएं बंद रहेंगी.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------