जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Aerobatic Show in Jalandhar : Indian Air Force द्वारा जालंधर में 17 और 18 सितंबर 2021 को सुबह 9.45 बजे एक शानदार Air Show का आयोजन किया जा रहा है। आप Indian Air Force की सूर्य किरण Aerobatic Teams के भयानक Speeding Jets को आकाश में विभिन्न संरचनाओं को बनाते हुए देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें : Planes in Jalandhar’s Sky – आसमान पर सूर्य किरण विमानों ने दिखाई कलाबाजी, घंटों आसमान निहारते रहे लोग
Aerobatic Show in Jalandhar : यह कार्यक्रम 1971 के भारत-पाक युद्ध के चल रहे Golden Jubilee समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय वायु सेना के Dare Devil Pilots के इस शानदार Show को आप दोनों दिन (17 और 18 सितंबर) सुबह 9.45 के बाद अपनी छतों पर खड़े होकर देख सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरफोर्स के ये सूर्य किरण विमान जालंधर में 17-18 सितंबर, चंडीगढ़ में 22 सितंबर और श्री नगर में 26 सितंबर, 8 अक्तूबर को हिंडोम व एयरफोर्स डे के अवसर पर पुने में 16 अक्तूबर को आसमान में अपने करतब दिखाएंगे। इन शहरों आप अपने घरों की छत से भारती वायुसेना की टीम के लो लेवल डिसप्ले प्रोग्राम के देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------