जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Development for Sports : ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए ज़िला प्रशासन जालंधर की तरफ से 6 विकास ब्लाकों में 47 अति आधुनिक खेल मैदानों-कम -स्टेडियमों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है जबकि बाकी 9 अंतिम पड़ाव में हैं, जोकि अगले 15 दिनों में पूर्ण कर लिए जाएंगे। एक समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए DC घनश्याम थोरी, जिन के साथ अधिक डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे, ने कहा कि जिले में कुल 56 खेल मैदानों /स्टेडियमों के निर्माण की शुरुआत की गई थी, जिन में से 47 सफलतापूर्वक पूर्ण किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Railways Stopped Services – भारतीय रेलवे ने बंद की ये सेवाएं, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला
इन 47 खेल मैदानों में से रुड़का कलाँ विकास ब्लाक में तीन, आदमपुर और महितपुर ब्लाकों में तीन -तीन, नूरमहल, लोहियाँ और फिल्लौर में प्रतयेक में चार, भोगपुर में पाँच माडल खेल मैदान बनाए गए हैं। इससे सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए DC बताया कि यह सभी खेल मैदान आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस हैं और खेल विभाग के नियमों अनुसार तैयार किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इन नये स्टेडियमों के ज़रिये उभरते खिलाड़ियों को अलग -अलग खेल समागमों के लिए बढ़िया ढंग से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अति -आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे गाँव स्तर पर खेल गतिविधियों को ओर प्रोतसाहन मिलेगा।
Jalandhar Development for Sports : थोरी ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से इस पूरे प्रोजैक्ट के लिए 447.51 लाख रुपए कीम मनजूरी दी गई थी, जिस में से लगभग 357.18 लाख रुपए मगनरेगा और कनवरजैंस के अंतर्गत पहले ही 47 माडल खेल मैदानों पर ख़र्च किये जा चुके हैं। इन खेल मैदानों में वालीबाल और बास्केटबॉल कोर्ट, फ़ुटबाल ग्राउंड और मलटीपरपज़ स्टेडियम आदि शामिल है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसप्रीत सिंह ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि यह आधुनिक खेल सुविधाए गाँवों के संपूर्ण विकास में बहुत सहायक सिद्ध होंगी और माडल खेल मैदान ग्रामीण नौजवानों को खेलों के साथ जोड़ने के लिए सहायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अगले पड़ाव में जिले में ओर खेल मैदान और स्टेडियम बनाने की योजना है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------