नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- G20 Summit Delhi : भारत इस बार G20 समिट की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में विदेशी मेहमानों के रुकने का इंतजाम दिल्ली के प्रीमियम होटल में किया गया है। दिल्ली में G20 की बैठक 9 और 10 सितंबर को होनी है। ग्लोबल समिट की बैठक से होटल इंडस्ट्री में काफी डिमांड देखी जा रही है, जिस होटल में जो बाइडेन ठहरे हैं उस होटल में एक दिन का किराया 20 लाख रुपये है। आम जनता के लिए भी होटल के रेट्स रेट्स बढ़ाए गए है।
यह भी पढ़ें : G20 Summit : नए मुकाम पर जाने वाली है भारत-अमेरिका की दोस्ती, बाइडन सात को आएंगे
G20 Summit Delhi : इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शनिवार को पूरी वर्दी में अभ्यास (फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल) किया। अधिकारियों के मुताबिक, कार के काफिलों को विभिन्न जगहों पर सुरक्षित पहुंचाने के रिहर्सल के दौरान सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी गोलचक्कर, मानसिंह रोड गोलचक्कर, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, सत्य मार्ग/शांतिपथ गोलचक्कर, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग आदि पर यातायात प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें : Aditya L1 Launched : इसरो की नई उड़ान, सूर्य मिशन की आदित्य-एल1 की लांचिंग
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------