चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Mann vs Patwari Kanungo Union : पंजाब सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब कोई भी पटवारी सर्किल खाली नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार ने तय किया है कि ट्रेनिंग पर चल रहे 741 पटवारी पहल के आधार पर अब फील्ड में उतारे जाएंगे। सरकार ने पटवारियों की हड़ताल खत्म करने के लिए राज्य में ESMA एक्ट लागू किया तो पटवारियों ने अपने सर्किल में ही काम करने का ऐलान कर दिया। सरकार ने भी पटवारियों के दबाव के आगे झुकने और बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की बजाय 741 पटवारी जो ट्रेनिंग पर थे को फील्ड में उतार दिया है।
यह भी पढ़ें : Education Department Offices Open on Sunday : रविवार को भी खुले रहेंगे शिक्षा विभाग के ऑफिस, शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी
CM Mann vs Patwari Kanungo Union : इसकी जानकारी खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लाइव होकर दी। इनकी 15 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही 710 को जल्दी ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जबकि 586 पदों पर नई भर्ती होगी। यह एलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया। पटवारियों की हाजिरी बायोमेट्रिक होगी। बहुत सारी शिकायतें मिल रही थी कि पटवारियों ने आगे काम करने के लिए लोग रखे हुए हैं। अपने आप ड्यूटी पर न आकर कोई दूसरा काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक हाजिरी से अब यह शिकायत भी दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : One Nation One Election : वन नेशन वन इलेक्शनः पंजाब पर पड़ेगा ये खास असर
ਪਟਵਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਅਹਿਮ ਫ਼ੈਸਲੇ ਦਾ ਵੇਰਵਾ ਸਾਂਝਾ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹਾਂ… Live https://t.co/hs7xVq0Pg8
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 2, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------