नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Aditya L1 Launched : भारत के लिए आज बहुत अहम दिन है। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद आज सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ (Aditya-L1) को लॉन्च कर दिया गया है। इस मिशन को दो सितंबर यानी आज दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया। भारत के इस पहले सौर मिशन से इसरो सूर्य का अध्ययन करेगा।
यह भी पढ़ें : G20 Summit : नए मुकाम पर जाने वाली है भारत-अमेरिका की दोस्ती, बाइडन सात को आएंगे
Aditya L1 Launched : इसरो के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को अंतरिक्ष में ‘लैग्रेंज प्वाइंट’ यानी एल-1 कक्षा में स्थापित किया जाएगा। बता दें कि भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग इसरो के सबसे भरोसेमंद रॉकेट PSLV-C57 से की जाएगी, जो आदित्य-एल1 को धरती के लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोड़ेगा। इसके बाद तीन या चार ऑर्बिट मैन्यूवर करके वह सीधे धरती के स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस (SOI) से बाहर जाएगा। इसके बाद क्रूज फेज शुरू होगा जो थोड़ा लंबा चलेगा।
यह भी पढ़ें : Jet Airways Naresh Goyal Story : आखिर क्यों मचा है एयरलाइंस बिजनेस जगत में हड़कंप, नरेश गोयल की गिरफ्तारी के क्या हैं मायने
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------