चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): आज़ादी दिवस पर यदि आप परेड ग्राउंड की तरफ से होकर जाने वाले रूट से कहीं जाने की योजना तैयार की है तो उसमें अब सुधार कर लीजिए, क्योंकि सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रैफ़िक पुलिस ने इस रूट के कुछ रास्तों को बंद करने और कुछ को डाइवर्ट करने का फ़ैसला लिया है। पुलिस के तैयार किये गए प्लान के अंतर्गत परेड ग्राउंड नज़दीक सुबह 6.30 बजे से लेकर प्रोग्राम की समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
वी. आई. पी. वाहनों के लिए अलग रास्ता
स्वतंत्रता दिवस वाले दिन पुलिस ने परेड ग्राउंड के पास कुछ रास्तों को बंद किया हुआ है। ट्रैफ़िक पुलिस ने यहां आने -जाने वाले वाहनों के लिए भी तह -आउट प्लान तैयार किया है। इसके अंतर्गत सैक्टर -ए की मार्केट में सुबह 6.30 बजे से प्रोग्राम ख़त्म होने तक किसी भी दुकान के सामने कोई भी वाहन पार्क नहीं करने दिया जायेगा। वी. आई. पी. और सीनियर आधिकारियों की प्रविष्टि के लिए उद्योग मार्ग सैक्टर -16 /17 /22 /23 के राउंड अबाउट की तरफ खोला गया है। यहाँ से वही वाहन दाख़िल हो सकेंगे, जिन पर पार्किंग का स्तर लगा हो। वह कार सैक्टर -ए की पार्किंग के सामने खड़ी कर सकते हैं।
परेड ग्राउंड की तरफ जाने वाले यह रास्ते बन्द
सैकटर -16 /17 /22 /23 के राउंड अबाउट से लेकर गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप उद्योग मार्ग ऊपर आने वाले सैक्टर -ए तक का पूरा रास्ता बंद रहेगा। ल्योन रैस्टोरैंट सैक्टर -17 की लाईट पॉइंट से लेकर परेड ग्राउंड की तरफ जाने वाले रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे। इसी तरह परेड ग्राउंड के पीछे सैक्टर -17 ओल्ड ज़िला अदालत से सैक्टर -17 शिवालिक होटल की तरफ जाने वाली सड़क को बंद रखा जायेगा। सुबह 6.30 बजे से लेकर समारोह ख़त्म होने तक इन मार्गों पर किसी भी वाहन के दाख़िले पर रोक रहेगी।
सैकटर -17 की तरफ आने वाला ट्रैफ़िक डाइवर्ट
आज़ादी दिहाड़े मौके सुबह समारोह ख़त्म होने तक सैक्टर -17 आई. ऐस्स. बी. टी. की तरफ आने वाले ट्रैफ़िक को डाइवर्ट किया जायेगा। डाइवर्ट किये गए रूट अनुसार सैक्टर -17 /18 लाईट पुआइंट, अरोमा लाईट पुआइंट, सैक्टर -18 /19 /20 /21 चौंक, क्रिकेट स्टेडियम चौंक से आने वाले ट्रैफ़िक को आधा घंटा प्रातःकाल 9.30 से 10 बजे तक डाइवर्ट किया जायेगा।
किसके लिए कौन से गेट से ऐंटरी
समारोह में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को सुबह 8.30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करने के लिए कहा गया है। विशेष मेहमानों के लिए सैक्टर -22 के सामने मौजूद गेट नंबर -3, 4और 5से प्रविष्टि करना तय किया गया है। विशेष मेहमानों को वाहनों पर पार्किंग के पास लगाने और पहचान -पत्र लाने की भी विनती की गई है।
सैक्टर -17 में लगने वाली मंडी रहेगी बन्द
समारोह की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने सैक्टर -17 बस स्टैंड में लगने वाली अस्थाई सब्ज़ी मंडी को 15 अगस्त के दिन बंद रखने का फ़ैसला लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------