नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोवायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) से देशभर में कोहराम है. अब नए मामले कम हुए हैं, लेकिन अब भी लोगों को कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. फिर भी अगर आपको कोई जरूरी काम (Important work) है तो आप जान लें किस दिन आप ये काम कर सकते हैं. जून में बैंक (Bank Holiday in June) 9 दिन बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों की लिस्ट (Holidays List) देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं. तो जाने जून में किस दिन बंद रहेंगे बैंक।
यहां देखें पूरी लिस्ट
- 06 जून- रविवार (Sunday)
- 12 जून- दूसरा शनिवार (Second Saturday)
- 13 जून- रविवार (Sunday)
- 15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (Mithun Sankranti and Raj festival)– इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे
- 20 जून- रविवार (Sunday)
- 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (Guru Hargobind’s birth anniversary)- जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे
- 26 जून- चौथा शनिवार (Fourth saturday)
- 27 जून- रविवार (Sunday)
- 30 जून- रेमना नी (Remna Nee)– इजवाल में बैंक बंद
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------