जालंधर (बंटी भगत) : जालंधर भगत बुड्ढा मल वेलफेयर सोसाइटी (Bhagat Budha Mal Welfare Society) के प्रधान यशपाल (Yashpal) ने जालंधर कॉरपोरेशन (Corporation) के मेयर जगदीश राज राजा और रजनीश डोगरा (Mayor Jagdish Raj Raja) को मांग पत्र दिया गया। उन्होंने बतया कि तीन-चार महीने से हमारे इलाके के पार्षद बच्चन लाल भगत (Counselor Bachan Lal Bhagat) ने एक फर्जी सोसाइटी बनाई हुई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। वह कमेटी पार्क का सुधार नहीं करवा पाई, पार्षद बच्चन लाल भगत (Counselor Bachan Lal Bhagat) जो फर्जी सोसाइटी का पूरा साथ दे रहे हैं, वह हमारी कोई बात सुनने को तैयार नहींं।
काउंसलर ने अभी तक नहीं किया कोई सुधार
बुड्ढा मल पार्क में इतनी गंदगी है की वहां से गुजरना भी मुश्किल हो चुका है। पर पार्षद बचन लाल भगत (Counselor Bachan Lal Bhagat) इस पर कोई कार्रवाई करने को तैयार ही नहीं, वार्ड नंबर 36 के लोगों का कहना है की जब से बच्चन लाल भगत (Bachan Lal Bhagat)) काउंसलर बने हैं। तब से पार्क की हालत खराब कर दी है, शराबियों और नशा करने वालों ने पार्क का बुरा हाल किया है।
पार्क में बच्चों के लिए झूले लगवाए गए थे वह अब टूटे हुए हैं, पर सरकार की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार द्वारा जो भी ग्रांट प्राप्त होती है, उस से काउंसलर ने अभी तक कोई सुधार नहीं किया है। लोगो की मांग है कि इस और ध्यान दिया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
काउंसलर बच्चन लाल भगत (Counselor Bachan Lal Bhagat) के द्वारा बनाई गई फर्जी सोसाइटी को खत्म किया जाए। जो कमेटी पहले से पार्क का कार्य कर रही है, उसे ही दौबारा सेवा का मौका मिले ताकि पार्क में सुधार अच्छी तरह से हो सकें। पंजाब सरकार भी हमारी पार्क बनाने के लिए सहायता करें। इस मौके पर प्रधान यशपाल, वाइस प्रधान रविंद्र कुमार, जनरल सेक्टरी राकेश कुमार और अन्य सदस्य मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------