नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Elon Musk launched the world most powerful AI : इस समय AI का जमाना है। इसी बीच एलन मस्क ने Grok 3 को लॉन्च कर दिया है। एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है, जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे।
Elon Musk launched the world most powerful AI : इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है। मस्क ने अपनी टीम की भी तारीफ की और कहा, एक शानदार टीम के साथ काम करके मुझे गर्व महसूस हो रहा है। ग्रो 3 के डेमो इवेंट में करीब 100,000 लोग जुड़े हुए थे। इस दौरान xAI ने कुछ बेंचमार्क दिखाए जिनमें Grok 3 ने Gemini 2 Pro, Deepseek V3 और ChatGPT 40 को पीछे छोड़ दिया, खासकर साइंस, कोडिंग और गणित के मामलों में।
Elon Musk launched the world most powerful AI : Grok 3 की लॉन्चिंग के बाद AI सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा। Grok 3 पॉपुलैरिटी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगा। हाल ही में चीन के स्टार्टअप DeepSeek ने कम कीमत वजह से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। DeepSeek R1 का मुकाबला ChatGPT के साथ था. अब इस रेस में Grok 3 भी शामिल होने जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------