दुबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Cricket News : पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होने वाला है जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल जल्दबाजी में अ पने घर लौट गए हैं। 17 फरवरी को अभ्यास सत्र के दौारन टीम इंडिया का पूरा दल मौजूद था, लेकिन मोर्ने मोर्कल भारत के फ्लड लाइट के पहले सेशन में अनुपस्थित रहे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए फिर से लौटेंगे या नहीं।
Cricket News एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोर्ने मोर्कल पिता के निधन के कारण घर लौट गए हैं। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया हाल ही में 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीत 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------