नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Ruckus in Marriage : शादी-बारात में बारातियों के मस्ती करने, विवाद करने की खबरें तो आए दिन सामने आती ही रहती हैं। अब एक मामला ऐसा सामने आया है जहां डीजे ना बजाने पर डीजे वालों ने दुल्हन समेत पूरे परिवार के साथ मारपीट कर दी है। यह मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दुल्हन मंडप की जगह सीधे अस्पताल पहुंच गई है। बिहार के नवादा में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दुल्हन समेत चार लोगों को बुरी तरह से पीटा गया। आरोपियों ने तलवार और लाठी-डंडे से वार किए। जिसके बाद से दुल्हन समेत कुल 4 लोग इस घटना में जख्मी हुए है।
यह भी पढ़ें : Dead Bodies Found in Ashram – बाबा के आश्रम में मिली 11 लाशें, भक्तों को पिलाता था मल-मूत्र
सिरदला थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव में रात को यह घटना हुई है। पचम्बा गांव निवासी राजेश चौहान की पुत्री संगीता कुमारी का विवाह 15 मई 2022 को देर रात होना था। मारपीट के बाद शादी मजबूरी में रोक दी गयी। परिजनों ने बताया कि गांव के ही रामबालक चौहान, उमेश चौहान, कमलेश चौहान सहित कुछ लोग मारपीट कर इस घटना को अंजाम दिया। ये लोग अपना डीजे लेकर घर के पास पहुंचे और उसे जबरन बजाने को कहा और 10 हजार रुपए की मांग की।
Ruckus in Marriage : लड़की पक्ष के लोगों ने उनके द्वारा लाए गए डीजे को बजाने से इनकार कर दिया गया। उनके द्वारा इनकार करते हैं सभी मारपीट करने लगे। तलवार और लाठी के वार से सभी जख्मी हो गए। दुल्हन को भी ईंट से बुरी तरह पेट पर वार किया गया। इस घटना में दुल्हन उसकी बहन और उसके दो चाचा जख्मी हो गए। इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी तत्काल सूचना सिरदला थाने को दी जहां पुलिस ने मौके से कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी घायलों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------