थाइलैंड (वीकैंड रिपोर्ट) : Dead Bodies Found in Ashram : आपने कई फ्रॉड बाबाओं के बारे में सुना होगा। ऐसे ही एक फ्रॉड बाबा को थाइलैंड में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बाबा अपने अनुयायियों को कहता था कि वो अपना मूत्र पीएं और मल खाएं। ऐसा करने से वो बीमारियों से बचे रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस ढोंगी बाबा का नाम थावी नानरा है। इसे पुलिस ने थाइलैंड के छैयाफुम से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : Firing in Factory – बड़ी वारदात, फायरिंग करते फैक्ट्री में घुसे लुटेरे, कर्मचारी से 15 लाख की लूट
ये फ्रॉड बाबा छैयाफुम के एक जंगल में रह रहा था, जहां इसके कैंपसाइट पर पुलिस ने छापा मारा और इसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बाबा के खिलाफ कई गंभीर सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उसे कड़ी सजा देने की तैयारी हो रही है। पुलिस को मुखबिर ने बताया कि इस बाबा के बारे में तब पता चला जब इस बाबा के पास गई एक महिला वापस नहीं लौटी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पुलिस इस फर्जी बाबा को पकड़ने के लिए गई तो बाबा के अनुयायी पुलिस के साथ भिड़ गए।
Dead Bodies Found in Ashram : पुलिस ने बाबा थावी नानरा को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फर्जी बाबा के आश्रम से करीब 1 दर्जन से ज्यादा अनुयायियों के साथ ताबूतों सहित 11 लाशें मिलीं। ऐसा माना जा रहा है ये लाशें बाबा के अनुयायियों की ही हैं। ये बाबा अब तक पुलिस से इसलिए बचा रहा क्योंकि इसका आश्रम शहर से दूर घने जंगल में था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फर्जी बाबा के अंधविश्वास का ये काला कारनामा कई सालों से यहां चल रहा है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------