मोगा (वीकैंड रिपोर्ट) : Kisan Protest Against Badal Rally : पंजाब के मोगा में अकाली दल के प्रमुख Sukhbir Badal की रैली के विरोध को लेकर किसान और पुलिस के आमने-सामने आने की खबर है। किसानों ने जब रैली में जाने की कोशिश की तो पुलिस ने इन्हें रोका। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। किसानों के पथराव में पुलिस वालों की गाड़ियां टूट गई।
यह भी पढ़ें : FIR Against Gurpatvant Pannu – अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान देशभर में आंदोलनरत हैं। पंजाब के गांवों में जिस तरह किसानों ने सभी पार्टियों के खिलाफ Poster War शुरू किया है। पंजाब में अगले साल Assembly Elections होने हैं और इसे लेकर अभी से Political Activities ने जोर पकड़ लिया है। राज्य में मुख्य संघर्ष सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के बीच माना जा रहा है।
Kisan Protest Against Badal Rally : कुछ दिन पहले पंजाब में गन्ने के सरकारी दाम में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई। उसके बाद Farmers Union के कुछ लोग राज्य के CM Amarinder Singh का मुंह मीठा कराते दिखे। ऐसे में तमाम लोग को लग रहा है कि पंजाब में United Kisan Morcha का रुख कांग्रेस सरकार के प्रति नरम है लेकिन किसान संघर्ष मोर्चे के किसान नेता जोगिंदर सिंह उगरांवा कहते हैं कि राज्य सरकार के खिलाफ ‘मिशन पंजाब’ चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------